AIMIM पार्षदों के वंदे मातरम अपमान पर फूंका ओवेसी का पुतला

धरना प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे का भी उदघोष किया गया।

Update: 2023-05-27 10:38 GMT

मेरठ। नगर निगम के मेयर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के पार्षदों द्वारा वंदे मातरम गायन के दौरान बैठे रहकर गीत के अपमान को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने एआईएमआई म के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया है। शनिवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मेट्रो सिटी के कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे और ऑल इंडिया मुत्ताहिदा मुस्लिमीन के निर्वाचित पार्षदों पर मेयर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में बैठे रहकर वंदे मातरम गीत का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के पुतले को आग के हवाले कर दिया।Full View

पुतला फूंक रहे हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने कहा है कि जो भारत में रहकर वंदे मातरम का गायन नहीं कर सकता है उस व्यक्ति को हिंदुस्तान में रहने का कतई हक नहीं है। हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने ओवैसी के पुतले को लाल कुर्ता पहन कर जलाया और जलाने से पहले पुतले को लातो एवं डंडों से पिटते हुए कहा कि वंदेमातरम का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।इसके अलावा ओवैसी एवं एआईएमआईएम के विरोध में लिखे स्लोगन तख्तियों के साथ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर अपना विरोध दर्ज कराया। धरना प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे का भी उदघोष किया गया।

Tags:    

Similar News