ओवैसी को लगा बड़ा झटका-एआईएमआईएम ईकाई का इस दल में विलय

होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारियों में लगे हुए ओवैसी को जोर का झटका जोर से ही लगा है;

Update: 2021-07-14 13:17 GMT

वाराणसी। वर्ष 2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारियों में लगे हुए असदुद्दीन ओवैसी को जोर का झटका जोर से ही लगा है। वाराणसी की एआईएमआईएम की समूची जिला इकाई का कांग्रेस में विलय हो गया है। एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अमान अख्तर की अगुवाई में पार्टी के बीस से भी ज्यादा पदाधिकारियों ने कांग्रेस में शामिल होते हुए हाथ का साथ पकड़ लिया है।

बुधवार को कचहरी स्थित एआईएमआईएम के जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव अमान अख्तर की अगुवाई में संगठन की समूची जिला इकाई ने कांग्रेस में शामिल होने की विधिवत घोषणा की। इस दौरान एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष जाहिद खान और महिला जिला अध्यक्ष केसर जहां ने अन्य लोगों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने एआईएमआईएम छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

गौरतलब है कि ओवैसी यूपी मे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के मोर्चा के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। अपनी घोषणा के बाद ओवैसी ने पहला दौरा ही वाराणसी से शुरू किया था। वह वाराणसी-आजमगढ़ और जौनपुर के दौरे पर पहुंचे थे। उसके बाद से लगातार यूपी में अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे थे। पिछले दिनों ने उन्होंने मोर्चा में रहते हुए यूपी में करीब 100 सीटों पर लड़ने की घोषणा भी कर दी थी। हालांकि बाद में राजभर ने कह दिया था कि अभी सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News