केजरीवाल के हनुमान दांव से भड़के ओवैसी- बताया छोटा रिचार्ज

यह फैसला आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उद्घाटन से पहले लिया गया है।

Update: 2024-01-16 09:43 GMT

नई दिल्ली। अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच आम आदमी पार्टी की ओर से हर महीने सुंदर कांड के पाठ के ऐलान से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पेट में दर्द उत्पन्न हो गया है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए सुंदरकांड के ऐलान से भडके असदुदीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी को आरएसएस का छोटा रिचार्ज करार दे दिया है।

मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी ने राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए हर महीने सुंदर कांड के पाठ के ऐलान से भड़कते हुए आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का छोटा रिचार्ज बताते हुए तंज कसा है और कहा कि विपक्षी दल भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे पर चल रहे हैं।

असदुदीन ओवैसी ने कहा है कि देश के मुसलमान और सेकुलर सोच रखने वाले हिंदू लोग इस बात को अच्छी तरह से देख ले कि देश में किस तरह से राजनीतिक दलों के बीच हिंदुत्व की प्रतिस्पर्धा हो रही है।

ओवैसी ने आम आदमी पार्टी अथवा अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना ट्वीट करते हुए बिल्किस बानो के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर चुप रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आर एस एस के छोटा रिचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह फैसला आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उद्घाटन से पहले लिया गया है।

Tags:    

Similar News