MLA के लिए खुली भर्ती- BJP में शामिल होने के लिए 5 करोड़ का ऑफर

आम आदमी पार्टी की विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।;

Update: 2024-04-01 09:50 GMT

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने अन्य विधायकों के लिए अपने दरवाजे खोलते हुए उन्हें पार्टी में शामिल होने पर करोड़ों का ऑफर दिया है। आम आदमी पार्टी की विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सोमवार को पंजाब के लुधियाना दक्षिण से आम आदमी पार्टी की विधायक रजिंदर पाल कौर छीना ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा 5 करोड रुपए की पेशकश की गई है। पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक की ओर से दर्ज की राय गई शिकायत की जांच की जा रही है।

उधर भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की बारीकी से जांच करने की डिमांड पुलिस से उठाई है। आम आदमी पार्टी की विधायक की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें 5 करोड रुपए देने और उनकी दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात करने की बात कही गई थी और उन्हें लोकसभा का टिकट देने का भी वायदा किया गया था।  0

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की विधायक की ओर से पुलिस को कुछ टेलीफोन नंबर्स भी दिए गए हैं जो 46 कोड यानी स्वीडन के होना बताए गए हैं। आम आदमी पार्टी की विधायक ने आरोप लगाया है कि उन्हें इन नंबरों से फोन कॉल आए थे कॉल करने वाले का नाम रामसेवक है, जो खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बता रहा है।।

Tags:    

Similar News