हार पर पूर्व क्रिकेटर ने स्टालिन को याद दिलाई सनातन को मिटाने..

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में से तीन राज्यों में बड़ी जीत की तरफ अग्रसर भाजपा की विजय को लेकर जहां...

Update: 2023-12-03 10:36 GMT

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में से तीन राज्यों में बड़ी जीत की तरफ अग्रसर भाजपा की विजय को लेकर जहां पार्टी के भीतर हर्ष का माहौल बन रहा है, वहीं मौजूदा चुनाव परिणामों को लेकर दिग्गज भी अपनी टिप्पणी करने में लगे हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद ने भी सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस और उसके सहयोगियों के ऊपर तंज कसते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे स्टालिन को सनातन को मिटाने वाली टिप्पणी की याद दिलाई है।

रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत सनातन धर्म को गालियां देने का दुष्परिणाम है।

बड़ी जीत के लिए भाजपा को बधाइयां देते हुए उन्होंने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बेहतरीन लीडरशिप का एक और उदाहरण सेट किया है। साथ ही यह पार्टी कैडर और जमीनी काम को भी दिखाता है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और एकता के खिलाफ है। जिसके चलते सनातन को ही मिटा देना चाहिए।

उदय निधि के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि सनातन धर्म के खिलाफ स्टालिन द्वारा की गई यह टिप्पणी कांग्रेस और उसके नेता सोनिया एवं राहुल गांधी की राजनीति का हिस्सा है।

Full View

Tags:    

Similar News