आपत्तिजनक टिप्पणी-CM के पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
शिक्षक अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को हम सपोर्ट करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे
लखनऊ। राजधानी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता के खिलाफ रायपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पिछले माह की 30 अगस्त को लखनऊ में आयोजित किए गए एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण प्रक्रिया को गलत तरीके से लागू किए जाने का आरोप लगाते हुए राजधानी में प्रदर्शन कर रहे ओबीसी-एसटी अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर सीएम के पिता ने कहा था कि हमारा मकसद है जिसका वोट उसी का राज। लेकिन वोट हमारा और राज तुम्हारा नहीं चलेगा। शिक्षक अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को हम सपोर्ट करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे। क्योंकि वह परदेसी हैं और विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए हैं। उसी तरह ब्राह्मण भी भारत से चले जाएं या फिर सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार रहें। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री के पिता इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर इसलिए नाराजगी है, क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं और वह हमको अछूत मानते हैं। वह हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। इसलिए उनसे लड़ाई करना जरूरी है। हर समाज से प्रस्ताव करके ब्राह्मणों का बायकॉट किया जाएगा। उन्हें गांव में घुसने से रोका जाएगा। हम सरपंचों को कहेंगे कि वह भी ब्राह्मणवाद का विरोध करें।