लोकसभा स्पीकर के लिए अब होगा घमासान- विपक्ष ने भी उतारा उम्मीदवार

लेकिन रक्षा मंत्री की ओर से विपक्ष के पास दोबारा कॉल नहीं पहुंची है।

Update: 2024-06-25 09:32 GMT

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन पक्ष और विपक्ष के बीच बढे टकराव के चलते पहली बार लोकसभा स्पीकर के पद के लिए इलेक्शन के पूरे आसार उत्पन्न हो गए हैं। एनडीए की ओर से नामांकन करने वाले ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष ने भी अपना कैंडिडेट उतार दिया है।

मंगलवार को तेजी के साथ हुए घटनाक्रम के अंतर्गत लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर अब सरकार और विपक्ष के बीच टकराव होने की नौबत आ गई है। एनडीए की ओर से ओम बिरला द्वारा स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद विपक्षी सांसद के प्रेमचंद्रन के मुताबिक कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

यदि पक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बनने के बाद स्पीकर के पद के लिए चुनाव होता है तो देश में ऐसा पहली बार होगा, जब स्पीकर के पद के लिए इलेक्शन हो रहा है। जानकारी मिल रही है कि स्पीकर के पद को लेकर अब 26 जून की 11:00 बजे वोटिंग की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

लोकसभा स्पीकर के पद पर टकराव होने की नौबत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष को किये गए उस फोन के बाद आई है, जब कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए उनका फोन पहुंचा था। विपक्ष की ओर से कहा गया है कि हम स्पीकर के पद के लिए सरकार को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिए जाने की बात को लेकर दोबारा फोन करने की बात कही थी। लेकिन रक्षा मंत्री की ओर से विपक्ष के पास दोबारा कॉल नहीं पहुंची है।Full View

Tags:    

Similar News