अब कर्फ्यू हुआ और सख्त-4 घंटे ही खुलेंगी किराना, फल सब्जी की दुकान

कर्फ्यू में सरकार की ओर से अब और अधिक पाबंदियां बढ़ा दी गई है।

Update: 2021-04-20 11:18 GMT

मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए 1 मई तक लागू किए गए कर्फ्यू में सरकार की ओर से अब और अधिक पाबंदियां बढ़ा दी गई है। राज्य में अब किरयाना की दुकान और अन्य सभी तरह की खाने पीने की दुकाने केवल 4 घंटे तक ही खुलेंगी।

मंगलवार को उद्धव ठाकरे सरकार ने 1 मई तक राज्य में लागू किए गए कर्फ्यू के प्रति सख्ताई करते हुए और पाबंदियां बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि अब राज्य में सभी फल, सब्जी, किरयाना, डेयरी, बेकरी आदि आवश्यक खाने पीने की चीजों की दुकानें, कृषि उपकरणों से संबंधित दुकानें, जानवरों के चारे की दुकानें आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सवेरे 7.00 बजे से 11.00 बजे तक की खुल सकेगी।

हालांकि इन दुकानों से होम डिलीवरी किए जाने की सुविधा सवेरे 7.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक जारी रहेगी। सरकार की ओर से घोषित किए गए इस समय में स्थानीय प्रशासन द्वारा परिस्थितियों के मददेनजर बदलाव किया जा सकता है। गौरतलब है कि राज्य की उद्धव सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए पहले नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की गई थी। इसके बाद विकेंड लॉकडाउन लागू किया गया। अब कर्फ्यू यानि मिनी लॉकडाउन लगाए जाने से भी हालात में सुधार होते नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते उद्धव सरकार ने यह नई पाबंदियां राज्य में लागू की है।



Tags:    

Similar News