स्वामी प्रसाद व पल्लवी का अब कांग्रेस होगा नया ठिकाना- राहुल की....

पटेल ने कांग्रेस की तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया है।

Update: 2024-02-16 09:57 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों को अपना वोट देने से इनकार करने वाली पल्लवी पटेल ने कांग्रेस की तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया है।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में 18 फरवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की बात कही है।

उधर सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक एवं अपना दल कमेरावादी की नेता पलवी पटेल भी राजनीति के जानकारों को कांग्रेस की तरफ जाती हुई लग रही है क्योंकि राज्यसभा चुनाव में पल्लवी पटेल ने सपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने से इनकार करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी पड़ा की बात करती है लेकिन उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती है।

अब देखने वाली बात यह रह गई है कि स्वामी प्रसाद मौर्य एवं पलवी पटेल का अब नया ठिकाना क्या कांग्रेस होगी और दोनों नेता कांग्रेस का हाथ थाम कर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे।

Tags:    

Similar News