लॉकडाउन में पैदल लौट रहे लोगों के लिए नहीं बस PM के लिए बेड़ा-प्रियंका
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री के ऊपर करारा तंज कसते हुए कहा है
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री के ऊपर करारा तंज कसते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान बाल बच्चों के साथ पैदल लौट रहे श्रमिकों के लिए सरकार के पास बसों का अभाव था। लेकिन प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश दौरे पर भीड़ इकट्ठा करने के लिए 2000 बसों का बेड़ा लगा दिया गया है। करोड़ों रुपए खर्च करके पीएम और गृहमंत्री के लिए सरकार की ओर से भीड़ जुटाई जा रही है।
मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर करारा तंज कसते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से कहा गया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सरकार की ओर से 2,000 रोडवेज की बसें लगाई गई हैं। जिसके चलते बस स्टैंड पर यात्री बसों के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। वाराणसी में तो बाकायदा बस स्टैंड पर पर्ची लगा दी गई है कि पीएम की सभा में बसें लगी होने से समय सारणी निर्धारित नहीं है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार के ऊपर कटाक्ष किया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जब श्रमिक अपने बाल बच्चों को लेकर पैदल ही घर लौट रहे थे तो उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए सरकार के पास बसें नहीं थी। लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए अब सरकार की ओर से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।