मौकापरस्त दलबदलुओं की सपा में नो एंट्री- सिफारिशी भी होंगे बाहर

भारतीय जनता पार्टी में गए लोगों के लिए अपनी पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं।

Update: 2024-07-24 05:51 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए मौकापरस्त दलबदलुओं को अब वापस सपा में एंट्री नहीं दी जाएगी। यदि कोई पार्टी नेता ऐसे मौकापरस्त लोगों को लेकर आता भी है तो उसे भी समाजवादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

बुधवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हवाले से वायरल हो रही पोस्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने समय-समय पर समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए लोगों के लिए अपनी पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं।

पोस्ट में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए अनेक नेता अब दोबारा से समाजवादी पार्टी में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसे नेताओं के लिए अपनी पार्टी के दरवाजे बंद करते हुए कहा है कि ऐसे मौकापरस्त दलबदलू लोगों को अब सपा में किसी भी सूरत में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अखिलेश यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि मौकापरस्त अवसरवादी नेताओं को पार्टी में लाने वाले सपा के लोगों को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर कई बड़े एवं छोटे नेता समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम में समाजवादी पार्टी का जीत का स्कोर ठीक-ठाक रहने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में गए लोग दोबारा से समाजवादी पार्टी में आने की जुगत भिड़ा रहे हैं।

Tags:    

Similar News