ना आंदोलन वापिस लिया है ना f.i.r.- इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई
इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों ने उन खबरों को कोरी अफवाह करार दिया है जिनमें पहलवानों द्वारा आंदोलन के साथ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज f.i.r. वापिस लेने की बात कही जा रही है। सोमवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों में शामिल साक्षी मलिक के बाद अब पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके आंदोलन वापस लेने की खबरें पूरी तरह से अफवाह है।
उन्होंने कहा है कि पहलवानों द्वारा अपना आंदोलन वापस लेने एवं बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज f.i.r. उठाने की खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए सोची-समझी योजना के तहत फैलाई जा रही है। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि हम ना तो पीछे हटे हैं और ना ही हमने अपने आंदोलन को वापिस लिया है। महिला पहलवानों द्वारा एफ आई आर उठाने की खबर भी पूरी तरह से झूठी है और बेबुनियाद है। बजरंग पूनिया ने कहा है कि इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि पहलवान बजरंग पुनिया से पहले महिला रेसलर साक्षी मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना तो हम में से कोई पीछे हटा है और ना ही हटेगा। सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को मैं निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।