NDA प्रत्याशी ने युवा मतदाताओं से किया संवाद- विकास पर की चर्चा
मिथलेश पाल ने युवाओं के सवालों का जवाब दिया और उन्हें अपने मताधिकार का महत्व समझाया।
मुज़फ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी-रालोद की संयुक्त उम्मीदवार, मिथलेश पाल ने आज कासमपुर के बी.आई.टी. कॉलेज में युवा मतदाताओं से सीधा संवाद किया और मीरापुर में विकास के एजेंडे पर महत्वपूर्ण चर्चा की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहते हुए, मिथलेश पाल ने युवाओं के सवालों का जवाब दिया और उन्हें अपने मताधिकार का महत्व समझाया।
मिथलेश पाल ने कहा, “हमारे लोकतंत्र में हर एक वोट की अहमियत है, खासकर युवाओं का। आज की युवा पीढ़ी कल की नेता होगी, और उनका चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेना समाज की प्रगति के लिए बेहद जरूरी है। हम मिलकर मीरापुर को एक बेहतर और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएंगे।”
इस दौरान, उन्होंने मीरापुर के विकास के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था में सुधार, सड़क परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं, और किसानों के लिए कई अहम योजनाओं को लागू किया है, जिनसे राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। मुझे विश्वास है कि हम मीरापुर में भी इसी तरह का विकास सुनिश्चित करेंगे।”
इसके अलावा, मीरापुर में स्थानीय व्यापारियों और समाज के अन्य वर्गों से भी समर्थन प्राप्त हुआ। मिथलेश पाल ने व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मीरापुर के व्यापारी वर्ग ने हमें समर्थन दिया है। अब हमें मिलकर मीरापुर के हर क्षेत्र में विकास लाना है।”
उन्होंने आगामी चुनाव में मीरापुर की जनता से आह्वान किया, “आपका समर्थन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम मिलकर मीरापुर को एक आदर्श और प्रगति की दिशा में ले जाएंगे।”