एनसीपी मुखिया ने की दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति
शायद इसी के चलते सुप्रिया सुले एवं प्रफुल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की ओर से पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद सृजित करते हुए पार्टी के दो नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद सृजित करते हुए अपनी बेटी सुप्रिया सुले एवं प्रफुल्ल पटेल की इस पद पर तैनाती की है।
पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त की गई सुप्रिया सुले को पंजाब और महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र के मतदाताओं के बीच मजबूती के साथ अपनी जड़ें जमाए हुए हैं। विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के अलावा नगर निकाय एवं पंचायती चुनाव में पार्टी दम ठोंककर चुनाव मैदान में उतरकर अच्छी खासी सीटें हासिल करती है। अब पार्टी का इरादा महाराष्ट्र से बाहर निकलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का है। शायद इसी के चलते सुप्रिया सुले एवं प्रफुल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।