कैराना विधानसभा सीट पर बंधा नाहिद के सिर पर सहरा-बहन की मेहनत हुई सफल
उत्तर प्रदेश में आज मतगणना हुई, जिसमें कई प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है तो कुछ विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है।
शामली। उत्तर प्रदेश में आज मतगणना हुई, जिसमें कई प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है तो कुछ विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है। इसी बीच जनपद शामली की विधानसभा सीट कैराना पर सपा ने नाहिद हसन को प्रत्याशी बनाया और भाजपा ने फिर मृंगाका पर भरोसा जताया था। इस बार भी भाजपा को कैराना विधानसभा सीट से हार ही हाथ लगी। कैराना विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के जेल जाने के बाद लंदन से पढ़ाई करके आई इकरा हसन ने चुनावी कमान संभाली। पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन की मेहनत कामयाब हो गई है। एक बार फिर नाहिद हसन के सिर पर जीत का सहरा बंध गया है।