जेल से छूटे तो नाहिद हसन ने ली एमएलए पद की शपथ

हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद चित्रकूट की जेल से निकलकर बाहर आए समाजवादी पार्टी के MLA नाहिद हसन आज विधिवत विधायक बन गए।

Update: 2022-12-05 06:12 GMT

लखनऊ। हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद चित्रकूट की जेल से निकलकर बाहर आए समाजवादी पार्टी के एमएलए नाहिद हसन आज विधिवत विधायक बन गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने नाहिद हसन को एमएलए पद की शपथ ग्रहण कराई है।

सोमवार को जनपद शामली की कैराना विधानसभा सीट से जेल में रहते इलेक्शन जीतने वाले समाजवादी पार्टी के नेता नाहिद हसन विधिवत विधायक बन गए हैं। राजधानी लखनऊ में आज से शुरू हुए विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के सिलसिलसिले में राजधानी लखनऊ पहुंचे नाहिद हसन को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एमएलए पद की शपथ ग्रहण कराई है। उल्लेखनीय है कि शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीटें से समाजवादी पार्टी के विधायक निर्वाचित हुए नाहिद हसन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले दिनों ही गेंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में जमानत दे दी थी।

Tags:    

Similar News