नड्डा का वार- सपा राज में दंगा पलायन के दंश को भूली नहीं है जनता

प्रदेश की जनता मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना से पलायन के दंश को अब तक भूली नहीं है

Update: 2022-02-05 16:06 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने समाजवादी पार्टी पर उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना से पलायन के दंश को अब तक भूली नहीं है और आगामी चुनाव में जनता योगी सरकार के सुशासन को जारी रखने के हक में फैसला देगी।

जे पी नड्डा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ और मुरादाबाद में शनिवार को मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे पर तो उच्चतम न्यायालय ने भी सपा की अखिलेश सरकार को फटकार लगाई थी कि ये दंगे सपा सरकार की नाकामी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2012 से 2017 के दौरान कानून व्यवस्था की बदहाली और दंगों की राजनीति से परेशान उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी सरकार के सुशासन का अनुभव कर सपा को सत्ता से दूर रखने का मन बना लिया है।

जे पी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को 300 से अधिक सीटों पर जीत दिलाने का निर्णय लेते हुए भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ सरकार को ही जारी रखने की ठान ली है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग उच्चतम न्यायालय की अखिलेश सरकार को लगायी गयी उस फटकार को भूले नहीं हैं जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने में भी सपा सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि एक धर्म विशेष के लोगों को ही लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इसे सपा सरकार की लापरवाही के साथ-साथ मुजफ्फरनगर की त्रासदी को प्रशासनिक नाकामी भी बताया था। जे पी नड्डा ने अखिलेश यादव पर आतंकवादियों तक को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने गोरखपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे भी वापस लेने की सिफारिश की थी। उस वक्त अदालत ने इसके लिए अखिलेश सरकार को फटकार भी लगाई थी। इसी तरह अखिलेश ने रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमे हटाने की पहल की थी।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि अखिलेश ने इसके पीछे दलील दी थी कि सामाजिक सौहार्द्र को बनाये रखने के लिये मुकदमे वापस लिये गये। नड्डा ने कहा कि अब अखिलेश को जवाब देना चाहिये कि आतंकवादियों को बचाने से सामाजिक सौहार्द्र कैसे बनाया जाता है। उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पांच वर्षों में 7वें से दूसरे स्थान पर आ गई है। राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या भी 15 से 59 पहुंच गयी है। नड्डा ने कहा कि प्रदेश में 'प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव' के माध्यम से लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि इस साल के बजट में लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद और जल जीवन मिशन योजना के तहत लगभग 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। इसके अलावा बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना पर लगभग 44 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इससे बुंदेलखंड में पानी की समस्या तो हल होगी है, लाखों हेक्टेयर भूमि भी सिंचित होगी।

Tags:    

Similar News