MZN: बच्चे की पिटाई के मामले में बोले अखिलेश- गले मिलने पर कही बड़ी बात
न्होंने कहा कि एक शिक्षक संस्कृति का निर्माण भी कर सकता है और विनाश भी
लखनऊ। सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में अध्यापिका और बच्चे के मामले में समझौते के बाद बच्चों द्वारा एक दूसरे के गले मिलने की वीडियो को अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर डालते हुए लिखा है कि बच्चों का गले मिलना एक सकारात्मक संदेश है क्योंकि प्रेम का पाठ पढ़ाने से ही सच्चा हिंदुस्तान बरक़रार रहेगा।
इससे आगे उन्होंने कहा कि इससे अब इससे एक क़दम आगे बढ़कर मेलमिलाप करानेवालों को उस शिक्षिका से बच्चे के पिता को राखी भी बँधवानी चाहिए क्योंकि समस्या की असली जड़ बच्चों के बीच दुराव की नहीं है बल्कि उस शिक्षिका के हृदय में दुष्प्रचार से जन्मायी गयी घृणा की है। आशा है वो बड़े मन से पश्चाताप भी करेंगी और आजीवन प्रायश्चित के साथ ये संकल्प भी कि वो अब ताउम्र बच्चों को प्रेम का संदेश देंगी और उन अमानवीय-असामाजिक विचारों और तत्वों को सदैव के लिए अपने से न केवल दूर रखेंगी वरन उनके ख़िलाफ़ आवाज़ भी उठाएंगी।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षक संस्कृति का निर्माण भी कर सकता है और विनाश भी। सच्चा शिक्षक दूसरों की गलती का ही नहीं अपनी गलती का भी सुधार करता है। हमारी यही कामना है कि वो न स्वयं किसी नकारात्मक प्रचार का हिस्सा बनें और नहीं किसी और को उसका शिकार होने दें।
उन्होंने कहा कि क्षमा से बड़ी शक्ति और प्रेम का प्रतीक और कुछ नहीं हो सकता।