मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीटों पर बदला माहौल- सदर सीट से कपिल देव आगे
कई विधानसभा सीटों के रिजल्ट घोषित हो चुके है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में आज मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। कई विधानसभा सीटों के रिजल्ट घोषित हो चुके है। 17 राउंड के बाद सदर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल 1454 वोटों से आगे चल रहे हैं। बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक को 52339, गठबंधन प्रत्याशी को 60574 मत मिले हैं। 21 राउंड के बाद खतौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी 24186 वोटों से आगे चल रहे हैं।
18वें राउंड में आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान 17400 वोटों से आगे। चरथावल विधानसभा सीट से 17 वे राउंड के बाद पंकज 2200 वोट से आगे हुए है। 18 राउंड के बाद पुरकाजी विधानसभा सीट पर 6692 मतों से गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 403 सीटों पर रुझान सामने आया है। इनमें से 260 सीटों पर बीजेपी, 138 सीटों पर समाजवादी पार्टी, 2 सीटों पर बसपा, 1 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीट पर अन्य आगे हैं।