मेहमान नवाजी में मुजफ्फरनगर का कहीं नहीं है मुकाबला- संजीव बालियान
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का मेहमान नवाजी में कोई मुकाबला नहीं है।
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के प्रयास से वेदांता फार्म हाउस पर 20 सितम्बर 2022 को मुजफ्फरनगर में होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिये आये अभ्यार्थियों के ठहरने, खाने और पीने की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हम कई करोड़ शिवभक्तों की सेवा कर सकते हैं तो जो हमारे देश के रक्षा करने के लिये यहां आये हैं उनकी भी सेवा करने के लिये हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का मेहमान नवाजी में कोई मुकाबला नहीं है।
मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह तो मुजफ्फरनगर का सौभाग्य है कि यहां पर 13 जिलों की भर्ती पहली भर्ती मुजफ्फरनगर में हो रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह किसान के बेटे हैं, गांव से आते हैं, यह देश की रक्षा के लिये जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के हमारे साथियों (पुलिस-प्रशासन और समाजसेवी भीमसैनी कंसल, सतीश टिहरी, राकेश बिंदल) ने मिलकर बच्चों के लिये ठहरने, खाने और पीने के लिये व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि धन्यवाद पुलिस-प्रशासन और हमारे साथियों का है, जिन्होंने बच्चों के लिये एक व्यवस्था की है।
मंत्री डॉ. सजीव बालियान ने कहा कि अगर हमें ऐसा लगता है कि अगर हम यहां प्रयास शुरू करेंगे तो यह व्यवस्था पूरे देश में होगी। उन्होंने कहा कि पहले जो भर्तियां हुई, उनमें अनुभव रहा कि बच्चे बाहर जाते है। अधिक संख्या होने की वजह से उनके लिये व्यवस्था नहीं हो पाती। डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि जब बच्चों को दौड़ने ही तो हमने सोचा कि बच्चों को घर जैसा खाना मिले। उन्होंने कहा कि यह तो हमारा सौभाग्य है, हमारे अतिथि है, जो देश की रक्षा करने के लिये यहां आये है।
मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने जनपद मुजफ्फरनर के अलावा भी अन्य जनपदों में अग्निवीरों के लिये ठहरने और खाने की व्यवस्था की है। उन्होंने कह कि मुजफ्फरनगर का मेहमान नवाजी में कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब यहां पर कांवड़ यात्रा होती है तो हम अगर तीन से चार करोड़ शिवभक्तों को भोजन करा सकते हैं तो देश की रक्षा करने के लिये जो किसान के बेटे यहां आये है, उनकी सेवा करने के लिये हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 21 दिनों तक भर्ती चलेगी और सभी दिन यह व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये दाल, चावल, पूरी आदि की व्यवस्था की गई और इस व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
पत्रकारों के अग्निवीर भर्ती को लेकर हुए विरोध के सवाल पर मंत्री डॉ. संजीव बालियान कहते हैं कि कुछ लोगों को ऐसा लगा था कि सिर्फ अग्निवीर होंगे। देश में सैनिक जितने है, उतने ही रहेंगे। उससे आगे ओर अग्निवीर होंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के रहते हुए जितनी सेना पहले मजबूत थी, उससे ओर ज्यादा पुख्ता बनाने का प्रयास जारी है।