मुख्तार अंसारी की बहू जेल से हुई रहा - मानवीय आधार पर मिली थी जमानत

बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को जमानत के बाद अब जेल से रिहा कर दिया गया है।

Update: 2023-08-18 03:49 GMT

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को जमानत के बाद अब जेल से रिहा कर दिया गया है। लगभग 6 महीने तक निकहत जेल में रही है।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बेटे सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद थे। जेल में छापेमारी के दौरान अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो जेल के एक कमरे में अपने पति अब्बास अंसारी के साथ अवैध तरीके से मुलाकात करते हुए मिली थी। इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

तब से जेल में बंद निकहत बानो ने अपनी जमानत के लिए स्थानीय अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल के बेटे की मां होने के नाते मानवीय आधार पर निकहत बानो को जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद निकहत का जेल से बाहर आना तय हो गया था। कल देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच निकहत बानो को जेल से रिहा किया गया ।बताया जाता है कि निकहत जब जेल से बाहर निकली तब उसके परिजनों की गोद में उसके 1 साल का बेटा भी था, जिसे देखकर निकहत बानो की आंखों में खुशी के आंसू निकल पड़े और अपनी उसने अपने बेटे को दुलार भी किया।



 


Tags:    

Similar News