आजम के बेटे से सांसद चंद्रशेखर ने की मुलाकात- बांटा भाई का गम
उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला आजम बहुत मजबूत आदमी है और अपनी लड़ाई वह अकेले लड़ना जानते हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच जेल में बंद आजम खान के बेटे के साथ सांसद चंद्रशेखर द्वारा की गई मुलाकात ने सियासत में और अधिक गर्मी ला दी है। जेल के भीतर तकरीबन 1 घंटा 17 मिनट तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई।
सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना विधानसभा सीट के विधायक चंद्रशेखर आजाद ने आज हरदोई पहुंचकर जेल में बंद पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की।
तकरीबन एक घंटा 17 मिनट तक जेल के भीतर हुई दोनों नेताओं की बात को लेकर संसद चंद्रशेखर ने कहा कि एक भाई दूसरे भाई का गम बांटने के लिए जेल में आया है। जल्द ही परेशानी के बादल छंट जायेंगे।
उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला आजम बहुत मजबूत आदमी है और अपनी लड़ाई वह अकेले लड़ना जानते हैं।
उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला आजम इस समय दर्द के दौर के बीच से गुजर रहे हैं, जिसके परिवार के लोगों से अब्दुल्ला ने कहा है कि वह उनके साथ मिलने के लिए जेल में नहीं आए।