देश को तोड़ने वाले आ रहे एक मंच पर - मोहसिन रजा

मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यह ऐसा गठबंधन हो जो भारतीय एकता पर विश्वास नहीं करता है, ये लोग सिर्फ इत्तेहादुल मुस्लिम पर ही विश्वास रखते हैं।

Update: 2020-12-16 14:39 GMT

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात और उत्तर प्रदेश में एक साथ चुनाव लड़ने के ऐलान पर योगी सरकार ने मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यह ऐसा गठबंधन है, जो भारतीय एकता पर विश्वास नहीं करता है। ये लोग सिर्फ इत्तेहादुल मुस्लिम पर ही विश्वास रखते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यूपी में चुनाव लड़ने आए हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह भी यूपी में चुनाव लड़ेंगे। इनको चाहिए ये सभी एक साथ आ जाएं। उन्होंने कहा कि हमें इनके आने से कोई चिंता नहीं है, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि देश को तोड़ने वाले, दंगा कराने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग एक मंच पर आ रहे हैं।

मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिनका पार्टी का नाम है। जो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। अब ऐसे लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल, ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये ऐसे लोग हैं जो देश तोड़ने वाली शक्तियों के साथ ही जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सब का साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बात करती है और देश की जानता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और उत्तर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ की नीतियों पर विश्वास कर रही है।


हीफी

Tags:    

Similar News