मोदी जी लड़ना बंद करो-आदित्यनाथ सरकार का सच-अंधकार में रखकर की लूट- संजय
सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार , योगी सरकार पर तंज कसा है।;
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने आज कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए मोदी सरका, योगी सरकार पर तंज कसा है। इसके साथ-साथ उन्होंने बीजेपी नेताओं पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेताओं ने सबको अंधकार में रखकर लूट की है।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली सरकार के हर जनहित के काम को रोकना मोदी सरकार का काम बन गया है, चाहे घर-घर राशन की डिलीवरी हो, चाहे महिलाओं को मेट्रो में फ्री यात्रा हो, चाहे मोहोल्ला क्लिनिक के लिए जमीन आवंटन का मामला हो। मोदी जी लड़ना बंद करो दिल्ली की सरकार को काम करने दो।
उन्होंने कहा है कि ये क्या? ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य महंत धीरेन्द्र दास जी को तो जमीन खरीद की कोई जानकारी ही नही। बीजेपी नेताओं ने सबको अंधकार में रख कर लूट की है।
आप सांसद संजय सिंह ने हमीरपुर और बहराइच में हुई घटना को लेकर कहा है कि ये है भाजपा का "बेटी बचाओ" और आदित्यनाथ सरकार का सच। हमीरपुर में 2 जून किशोरी को जबरन जुलूस में नचवाया पिता कार्यवाही के लिए दर-दर भटकता रहा पुलिस ने कुछ नही किया तो बेटी ने जान दे दी। बहराइच में डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म इलाज के दौरान मौत।