मोबाइल हैक हो सकता है तो ईवीएम क्यों नहीं? बैलेट से हो चुनाव

उन्होंने ईवीएम के बजाय बैलट पेपर के माध्यम से नगर निकाय चुनाव कराने की मांग उठाई है।

Update: 2023-04-11 11:45 GMT

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब अमेरिका के सबसे मजबूत एवं महफूज पेंटागन को हैक किया जा सकता है और मोबाइल फोन भी हेक हो सकते हैं तो ईवीएम को हैक करने में भला क्या परेशानी होगी। उन्होंने ईवीएम के बजाय बैलट पेपर के माध्यम से नगर निकाय चुनाव कराने की मांग उठाई है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा है कि कोई भी विकसित देश आज ईवीएम के माध्यम से चुनाव नहीं करा रहा है, जिन देशों ने इसका निर्माण किया है उन्होंने भी इसका इस्तेमाल करना बंद कर रखा है।

जर्मनी में ईवीएम से चुनाव कराने के खिलाफ बड़ा आंदोलन हो चुका है और लोग सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर चुके हैं, जिसका परिणाम यह रहा है कि वहां पर अब ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। सपा सांसद ने कहा है कि आजकल हैकर सुरक्षित से सुरक्षित सिस्टम को हैक कर ले रहे हैं, ऐसे हालात में ईवीएम से चुनाव कराना कहीं से भी सुरक्षित नहीं है।   

Tags:    

Similar News