MLC को किया पार्टी से सस्पेंड

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए दस दिनों के अंदर इसपर उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।;

Update: 2020-11-04 11:18 GMT

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के विधान पार्षद दिनेश कुमार सिंह को आज पार्टी विरोधी कार्यो में लिप्त रहने के कारण दल से निलंबित कर दिया गया ।

पार्टी के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य के हस्ताक्षर से जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के सदस्य दिनेश कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) उम्मीदवार के पक्ष में काम करने के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं पर दबाव डाल रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को अवांछित तत्वों से मोबाइल पर धमकी दिलवाई जा रही है ।

दिनेश कुमार सिंह को इसके कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए दस दिनों के अंदर इसपर उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

गौरतलब है कि दिनेश कुमार सिंह की बेटी कोमल सिंह मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार लोजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उम्मीदवार हैं।  दिनेश कुमार की पत्नी वीणा सिंह लोजपा की वैशाली से सांसद हैं।

Tags:    

Similar News