एमएलसी चुनाव- भिड़े BJP व सपा कार्यकर्ता- सपा नेता की स्कॉर्पियो जब्त
वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक प्रमुख एवं सपा महानगर अध्यक्ष आपस में भिड़ गए।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 5 सीटों को लेकर हो रहे चुनाव का मतदान जारी है। वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक प्रमुख एवं सपा महानगर अध्यक्ष आपस में भिड़ गए। विकासखंड कार्यालय पर बने बूथ पर दो दलों के नेताओं के भिड जाने से अफरा तफरी सी फैल गई। सपा नेताओं ने पोलिंग बूथ पर सपा के पुलिस एजेंटों को अंदर नहीं जाने देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हंगामा कर रहे सपा नेता की स्कॉर्पियो कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
सोमवार को शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए विकासखंड दफ्तर पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। दो दलों के नेताओं के आपस में भिड़ जाने से पोलिंग बूथ पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस में विवाद कर रहे भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं को खदेड़कर पोलिंग बूथ से बाहर किया।
इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे सपा नेता की स्कॉर्पियो कार को अपने कब्जे में ले लिया है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की फिलहाल स्थिति सामान्य होना बताई जा रही है और शिक्षक दोबारा से पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने वोट डालने लगे हैं। हंगामे को लेकर पुलिस द्वारा अभी कोई लिखा पढ़ी नहीं की गई है।