MLA की दो टूक-राजनीति रहे या नहीं, MLA ना रहूं- धर्म पर चुप नहीं रहूंगा
विधायक रहूं या नहीं रहूं, आगे टिकट मिले या नहीं मिले,लेकिन जब धर्म पर उंगली उठेगी तो मैं किसी भी दशा में चुप नहीं रहूंगा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि राजनीति रहे या नहीं रहे, विधायक रहूं या नहीं रहूं, आगे टिकट मिले या नहीं मिले, लेकिन जब धर्म पर उंगली उठेगी तो मैं किसी भी दशा में चुप नहीं रहूंगा।
समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री तथा सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रामचरितमानस को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान पर मोर्चा खोलते हुए समाजवादी पार्टी आलाकमान को अब संकट में डाल दिया है।
पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली पार्टी की पूर्व प्रवक्ता एवं एक अन्य नेत्री को पार्टी से निष्कासित कर देने के बावजूद समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि रामचरितमानस को लेकर दिया गया स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान पूरी तरह से आहत करने वाला है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर उंगली उठाते हुए समूचे हिंदू धर्म पर उंगली उठाने का काम किया है।
उन्होंने कहा है कि भले ही मेरी राजनीति रहे या नहीं रहे, विधायक रहूं या नहीं रहूं, समाजवादी पार्टी की ओर से मुझे टिकट दिया जाए या नहीं दिया जाए, लेकिन जब तक धर्म पर उंगली उठेगी तो मैं किसी भी दशा में चुप रहने वाला नहीं हूं। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि पार्टी की दो महिला नेताओं के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई करने वाला समाजवादी पार्टी का आलाकमान और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर सपा एमएलए राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ अब कौन सा कदम उठाता है।