महिला से पिटने वाले विधायक को देना चाहिए इस्तीफा -जाड़ावत

स्थानीय विधायक को आपराधिक व्यक्ति करार देते हुए जिम्मेदारी के साथ कहा कि महिला से पिटने वाले विधायक को इस्तीफा देना चाहिए

Update: 2022-10-22 12:15 GMT

चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्न्त्ति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने नाम लिये बिना स्थानीय विधायक को आपराधिक व्यक्ति करार देते हुए जिम्मेदारी के साथ कहा कि किसी महिला से पिटने वाले विधायक को शर्म के मारे सदन से इस्तीफा दे देना चाहिए।

जाड़ावत ने लगभग चार सालों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चितौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करवाए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए हाल ही उनके पुत्रों पर विधायक चन्द्र भानसिंह द्वारा विकास की आड़ में माफिया पनपाने के आरोपों पर आज कहा कि विधायक महोदय के सारे कच्चे चिटठे उनके पास है।

उन्होंने कहा कि वह दीपावली के कारण बोलना नहीं चाहते है लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि उनकी जितनी उम्र नहीं है उतनी मेरी राजनीति हो गई है और मेरे उपर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है जबकि विधायक रहते कोई किसी महिला से पिट जाए तो उस विधायक को शर्म के मारे सदन से ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।

जाडावत का इशारा दो वर्ष पूर्व सांवलियाजी में एक भूखंड के विवाद में मुस्लिम परिवार तथा विधायक चंद्रभानसिंह के बीच हुई हाथापाई को लेकर था जिसके बाद उक्त मुस्लिम परिवार की एक महिला ने मंडफिया थाने पर परिवाद भी दिया था जिसे लेकर विधायक व दूसे पक्ष के बीच समझौता हो गया था।

जाड़ावत ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विधायक चंद्रभानसिंह को सीघे चुनौति दी है कि वे बताए कि जब उनकी सरकार थी और वे विधायक थे तब वे ना मेडिकल काॅलेज के लिए बोल पाए और ना ही किसी अन्य विकास कार्य की पहल कर सके। जाड़ावत ने मेडिकल काॅलेज को अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए आठ सौ करोड़ की चंबल पेयजल परियोजना सहित शहर विकास के लिए शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर करीब दो हजार करोड़ के विकास कार्यों के दस्तावेज भी दिये।

गौरतलब हो कि मेडिकल काॅलेज में साठ प्रतिशत धन केंद्र सरकार का होने से भाजपा सांसद चंद्रप्रकाश जोशी एवं विधायक चंद्रभानसिंह इसका श्रेय ले रहे हैं। इस श्रेय के चलते पिछले एक माह से मेडिकल काॅलेज का लोकार्पण कार्यक्रम लगातार टलता जा रहा है और अब जाड़ावत ने दावा किया है कि अगले माह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा में मेडिकल काॅलेज सहित अन्य सभी विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण करवाए जाने का दावा किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News