सांसद के सामने विधायक को बोलने से रोका- MLA का आरोप मैं मुसलमान....
बताया जाता है कि इस विवाद को लेकर दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद के सामने सपा के ही विधायक को एक कार्यक्रम में बोलने से जब रोक दिया गया तब विधायक ने आरोप लगाया कि मैं मुसलमान हूं, इसलिए मुझे बोलने से रोका गया है। इसके बाद आजमगढ़ जिले की सियासत में गर्मी आ गई है।
गौरतलब है कि आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी ने 14 अगस्त को संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम का आयोजन किया था। बताया जाता है इस कार्यक्रम में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ-साथ सपा के गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद भी मौजूद थे। बताया जाता है कि जब कार्यक्रम में विधायक नफीस अहमद के बोलने का नंबर आया तब उन्हें कुछ लोगों ने बोलने से रोकने की कोशिश की तब नफीस अहमद ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्हें इसलिए नहीं बोलने दिया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान है।
14 अगस्त को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया तथा नफीस अहमद के समर्थकों एवं दूसरे पक्ष के लोगों के बीच गाली गलौज की नौबत भी आ गई थी। बताया जाता है कि इस विवाद को लेकर दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। इस विवाद के सुर्खियों में आने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव का कहना है कि यह विरोधियों की साजिश है लेकिन वह अपने मंसूब में सफल नहीं होंगे। इस घटना को बिना वजह तूल दिया जा रहा है, समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक है।