एमएलए ने प्रकट किया ज्ञान- बोले मस्जिद में लिखी गई रामचरित..

एक समय था जब रामचरितमानस को मस्जिद के भीतर बैठकर लिखा गया था।

Update: 2023-06-16 09:29 GMT

नई दिल्ली। रामचरितमानस को लेकर चल रही सियासत के चलते एमएलए द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर एक बार फिर से बखेड़ा खड़ा हो गया है। चारा घोटाले के मामले में सजा पाए लालू प्रसाद यादव की पार्टी के बाहुबली विधायक ने रामचरितमानस को लेकर दिए विवादित बयान में कहा है कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखा गया था। शुक्रवार को अपने अंदरूनी ज्ञान को उजागर करते हुए चारा घोटाले के मामले में सजा पाए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर दिए अपने विवादित बयान के बाद फिर से बरखेड़ा खड़ा कर दिया है।


बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद अब आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की ओर से दिए गए विवादित बयान में कहा गया है कि रामचरितमानस को मस्जिद के भीतर बैठकर लिखा गया था। उन्होंने इसकी पुष्टि के लिए कहा है कि आप चाहे तो इतिहास उठाकर देख लीजिए।

राष्ट्रीय जनता दल के एमएलए के इस विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि अपने ज्ञान का बखान ऐसे एमएलए की ओर से किया गया है जो बिहार के बाहुबली नेताओं में शुमार किया जाता है और उसके खिलाफ हत्या रंगदारी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पटना के दानापुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग एक दूसरे को आपस में लड़ाने में लगे हुए हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा, अभी तक यह लोग राम मंदिर की चर्चा करते हैं। एक समय था जब रामचरितमानस को मस्जिद के भीतर बैठकर लिखा गया था। उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं पड़ा?Full View

उन्होंने कहा है कि एक मुस्लिम की लड़की जब भागवत कथा के लिए पुरस्कार हासिल करती है तो यह लोग कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश गुलाम था उस वक्त मुसलमानों को देश से भगा देना चाहिए था। यदि बीजेपी वास्तव में मुुसलमानों से नफरत करती है तो उसे अपनी पार्टी से मुस्लिम निकाल देने चाहिए।

Tags:    

Similar News