CM से मुलाकात में MLA को मिला तहसील का आश्वासन

भाजपा के विधायक ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पुरकाजी को तहसील बनाने की मांग उनके सामने रखीं

Update: 2021-01-01 15:19 GMT

मुजफ्फरनगर। भाजपा के पुरकाजी विधायक ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पुरकाजी को तहसील बनाने की मांग उनके सामने रखीं। सीएम ने विधायक को तहसील का आश्वासन दिया। सीएम के आश्वासन से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।

जनपद की पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करते हुए जिला प्रशासन से बनवाकर तैयार किए गए पुरकाजी को तहसील बनाने का प्रस्ताव उनके समक्ष रखा। इस दौरान विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पुरकाजी क्षेत्र का खादर इलाका आजादी के वर्षों बाद भी पिछड़ा हुआ है। तहसील आदि के काम के लिए खादर क्षेत्र के लोगों को 50 से भी अधिक किलोमीटर का सफर तय करके जिला मुख्यालय पर बनी सदर तहसील में आना पड़ता है जिससे उनका समय और पैसा जाया होता है। मुख्यमंत्री ने विधायक की बातों को गौर से सुनते हुए प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया। विधायक की सीएम से हुई मुलाकात और इस दौरान मिले तहसील के आश्वासन से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

गौरतलब है कि पुरकाजी को तहसील बनाने की मांग पिछले काफी लंबे अरसे से की जा रही है। इसके लिए लोग धरना प्रदर्शन आदि भी कर चुके हैं। पुरकाजी तहसील बनने के बाद लाखों लोगो को फायदा होगा।

Tags:    

Similar News