महंगी पढ़ाई व इलाज के विरुद्ध आंदोलन की MLA को नहीं मिली परमिशन
उन्होंने कहा है कि मेरी लड़ाई डॉक्टर और आईएमए से नहीं है बल्कि मौजूदा व्यवस्था से है।
मेरठ। निजी अस्पतालों एवं शिक्षा संस्थानों की ओर से की जा रही लूट मचाई के खिलाफ धरने प्रदर्शन की समाजवादी पार्टी के विधायक को प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दी गई है। पिछले 15 दिन से आंदोलन की तैयारियों में लगे सपा विधायक को एडीएम सिटी द्वारा अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान बृहस्पतिवार से शुरू किए जाने वाले धरने की परमिशन के लिए एडीएम सिटी के दफ्तर में पहुंचे। महंगी शिक्षा और महंगी चिकित्सा को लेकर अतुल प्रधान द्वारा बृहस्पतिवार से जिलाधिकारी के दफ्तर के बाहर धरना दिया जाना है।
पिछले तकरीबन 15 दिन से विधायक इसकी तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें आंदोलन की परमिशन नहीं मिली है।
अतुल प्रधान ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों एवं सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा हो तो कोई व्यक्ति प्राइवेट स्कूल या अस्पताल में क्यों जाएगा?
उन्होंने कहा है कि छात्रों को स्कूल द्वारा निर्धारित की गई दुकानों से ही किताब एवं ड्रेस खरीदनी पड़ती है। अस्पताल और स्कूलों की शिकायत सदन याचिका समिति को भी की गई है।
उन्होंने कहा है कि मेरी लड़ाई डॉक्टर और आईएमए से नहीं है बल्कि मौजूदा व्यवस्था से है।