कांग्रेस के साथ गठबंधन पर भड़के विधायक ने AAP को दी यह सलाह

लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी 7 सीटों में से एक पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

Update: 2024-09-08 09:46 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन को बेमेल और स्वार्थी करार देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ने पार्टी नेतृत्व को सलाह दी है कि वह विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतारकर अपने उम्मीदवार उतारे।

रविवार को राजधानी दिल्ली की मालवीय नगर विधानसभा सीट के आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन को बेमेल एवं स्वार्थी करार देते हुए आम आदमी पार्टी के हाई कमान को सलाह दी है कि पार्टी को अकेले हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के विधायक ने इसके लिए हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राजधानी दिल्ली की सीटों के नतीजे को उदाहरण के तौर पर देखने के लिए कहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी 7 सीटों में से एक पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

Tags:    

Similar News