चुनावी अखाड़े में मिथलेश बनी विजेता- इतनी वोटों से हारी सुम्बुल
इसी विधानसभा सीट से मिथलेश पाल पूर्व में भी विधायक रह चुकी है।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की जनपद मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीट मीरापुर से रालोद व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल ने चुनावी अखाड़े में सुम्बुल राना को भारी मतों हराकर जीत का परचम लहरा दिया है। मिथलेस पाल लगातार शुरूआत से ही वोटों की बढ़त बनाई हुई थी। इसी विधानसभा सीट से मिथलेश पाल पूर्व में भी विधायक रह चुकी है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती का दी एंड हो गया है। मीरापुर विधानसभा सीट के चुनावी दंगल में भाजपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राना को सभी राउंड की गिनती पूर्ण होने के पश्चात 29867 मतों से मात दी है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना की जीत के लिये आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रत्याशी जाहिद हुसैन और एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी अरशद राना संकट बने। जाहिद हुसैन और सपा प्रत्याशी ने चुनावी अखाड़े में भारी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं सहित करीब 30 हजार मत प्राप्त किये।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में रालोद और भाजपा को गठबंधन हो गया था, जिसमें भाजपा ने बिजनौर सीट रालोद को दे दी थी। बिजनौर लोकसभा सीट पर रालोद ने उस समय मीरापुर से विधायक चंदन चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया था और चंदन चौहान ने सपा के दीपक सैनी को हराकर जीत हासिल कर ली थी। चंदन चौहान के सांसद बनने के बाद मीरापुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। उपचुनाव का समय आया तो भाजपा ने मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद को दी, जिसके बाद सभी प्रत्याशियों ने टिकट के हाथ-पैर चलाये लेकिन रालोद ने मिथलेश पाल को मीरापुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को हराकर चुनावी इम्तिहान में पासआउट हो गई हैं।
गौरतलब है कि मीरापुर विधानसभा सीट पहले मोरना विधानसभा सीट के नाम से हुआ करती थी। इस विधानसभा सीट पर मिथलेश पाल ने वर्ष 2009 में रालोद के सिम्बल पर ही चुनाव लड़ा था, जो चुनाव जीतकर वह विधायक निर्वाचित हुई थी। इसके बाद वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में मीरापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी लेकिन 44069 वोट पाकर बसपा के जमील अहमद कासमी से हारकर दूसरे स्थान पर रही थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में रालोद ने फिर से मिथलेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिसमें मिथलेश पाल 22751 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर ही थी। इस चुनाव में भाजपा के अवतार सिंह भड़ाना विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2022 में मिथलेश पाल ने भाजपा का दामन थाम लिया था।