अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष बोले- भाई भाई में नफरत पैदा कर रही भाजपा

मजदूरों एवं महिलाओं समेत सर्व समाज को कोई भी लाभदायक योजना का लाभ नहीं दे सकी है।

Update: 2024-11-05 12:29 GMT

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव का दौरा करते हुए समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने नुक्कड़ सभी कर ग्रामीणों से गठबंधन प्रत्याशी सम्बुल राणा को वोट देने का आह्वान करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी भाई-भाई को आपस में लड़ने के एजेंडे को आगे बढ़ने का काम कर रही है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया और चुनावी का भाव को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं समेत सर्व समाज को कोई भी लाभदायक योजना का लाभ नहीं दे सकी है।


उन्होंने आरोप लगाया है कि जनता का ध्यान उनके मूल मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा भाई से भाई में नफरत पैदा करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी इस नफरत के खिलाफ है। सपा सरकार में हर जाति वर्ग को लाभ देने की योजना चलाई गई थी। युवाओं किसानों मजदूरों के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा उनकी आवाज बनते रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में भाजपा की नफरत का जवाब मोहब्बत से सपा प्रत्याशियों को वोट देकर दिया जाएगा। उन्होंने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को भारी मतों से वोट देकर भाजपा की नफरत का जवाब देने का आह्वान किया।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी तीर्थनगरी शुक्रताल, किशनपुर नगला बुजुर्ग व ग्राम तेवड़ा में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा द्वारा आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। जनसभा की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व सभा का संचालन कर रहे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा


जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह खालसा, प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश के संविधान व आरक्षण को बचाने तथा पीडीए को उनके अधिकार व सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। उपचुनाव में सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट देकर इस लड़ाई को नायक के रूप में लड़ रहे अखिलेश यादव को मजबूती देनी होगी।

सभाओं में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शकील नदवी, प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नज़र मोहम्मद,स० देवेन्द्र सिंह खालसा, मुज़फ्फरनगर सपा जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी, अल्पसंख्यक सभा ज़िला अध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, नदीम बुखारी पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सयुस, हारून अजीज़ जिला अध्यक्ष लखनऊ, ताहिर सैफी जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, शाहआलम प्रदेश सचिव ताहिर अब्बासी, नासिर खान, हाजी गुफरान, जिला महासचिव हारून खान, विधानसभा अध्यक्ष शेहरान, मुफ़्ती ज़ुल्फुकार, शहर अध्यक्ष डॉक्टर हनीफ, जिला सचिव मोहसिन भोजाहेड़ी, जिला पंचायत सदस्य हाजी मूसा, सुलेमान प्रधान खुझेड़ा, कामिल प्रधान ककरौली, अलीशेर अंसारी भोकरहेड़ी, मोहम्मद अनस व साजिद तेवडा, रशीद मलिक भोपा, साजिद हसन, इमलाक प्रधान, हुसैन राणा, शमशेर मलिक, असद पाशा, विधायक मनोज पारस, स्वामी ओमवेश, सलमान त्यागी, सलीम मलिक महानगर अध्यक्ष, इमरान खान ककरौली, शकील जडौदा, जानू प्रधान नंगलामल बुज़ुर्ग आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News