प्रमेश के फेवर में वैश्य समाज को लामबंद कर गए मंत्री कपिलदेव

चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रमेश सैनी के फेवर में वैश्य मतों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल लामबंद कर गए हैं।

Update: 2023-04-30 05:24 GMT

शाहपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रमेश सैनी के फेवर में वैश्य मतों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल लामबंद कर गए हैं।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद की शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर 2017 में प्रमेश सैनी पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चेयरमैन बने थे। इस बार पहले यह सीट सामान्य के लिए आरक्षित हुई तो भाजपा नेता वैश्य समाज के उमेश मित्तल ने भी भाजपा से टिकट के लिए जहां भागदौड़ शुरू कर दी थी वही चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। शाहपुर में उमेश मित्तल और प्रमेश सैनी भाजपा के सिंबल के प्रबल दावेदार थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट फार्मूले के बाद जब अब आरक्षण आया तो शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित हो गई जिससे उमेश मित्तल की दावेदारी अपने आप ही समाप्त हो गई।


ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने निवर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी पर फिर से दांव लगाया। बताया जाता है कि उमेश मित्तल के साथ जुड़े हुए वैश्य समाज के लोग परमेश सैनी से नाराज थे लेकिन मुजफ्फरनगर शहर से 3 बार विधायक और वर्तमान सरकार में मंत्री वैश्य समाज के बड़े चेहरे कपिल देव अग्रवाल शाहपुर कस्बे में पहुंचे और उन्होंने पूर्व विधायक उमेश मलिक ,भाजपा नेता उमेश मित्तल के आवास पर ही वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पाल संगल भाई जी, पूर्व चेयरमैन राजेश सिंघल, जैन समाज के अध्यक्ष बालेश जैन, मदन जैन, गुड मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन गोयल तथा अन्य समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ मीटिंग की और उन्हें भारतीय जनता पार्टी में वैश्य समाज के योगदान से अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी से उनकी नाराजगी दूर कर दी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आश्वासन के बाद वैश्य समाज ने प्रमेश सैनी को ही चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल शाहपुर में आरएसएस और भाजपा के बड़े नेता बालेश संगल के आवास पर भी पहुंचे और उनका हालचाल जाना। बताया जाता है कि पिछले दिनों बालेश संगल के चोट लग गई थी।

Tags:    

Similar News