मंत्री कपिल देव ने पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद
मंत्री ने निर्माणाधीन दुर्गा माता मंदिर में हवन पूजन के साथ माँ भगवती की आराधना की और भोजन प्रसाद ग्रहण किया
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी कल्याणदेव महाराज की कर्मस्थली और तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में निर्माणाधीन दुर्गा माता मंदिर में हवन पूजन के साथ माँ भगवती की आराधना की और भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
शनिवार को प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर भारत की प्रमुख तीर्थ स्थली शुकतीर्थ पहुंचकर निमार्णाधीन दुर्गा माता मंदिर की संस्थापक राधा माता के आमंत्रण पर आयोजित किये गये पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में शामिल होकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य यजमान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक नीरज गौतम रही। मंदिर प्रबंधन कमैटी के अध्यक्ष सुविख्यात कथा व्यास आचार्य अजय कृष्ण ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।
आयोजन में मुख्य रूप से व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, प्रदेश सह संयोजक नमामि गंगे डॉ वीरपाल निर्वाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ वीरपाल सहरावत, महामंत्री अरुण पाल, जितेंद्र कुमार, ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष अक्षय शर्मा , वैध प्रधुम्न, मूलचंद शर्मा, डॉ प्रवीण शर्मा तीनो मीरापुर, महा मंडलेश्वर गोपाल दास सहित अनेक साधु संत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मंदिर संस्थापक राधामाता प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े श्रद्धा और आस्था से करती है ।