मिल्कीपुर उपचुनाव रिजल्ट- नतीजे देख घर से ही नहीं निकले सपा सांसद
भारतीय जनता पार्टी ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने गुंडो से बूथ कैपचरिंग कराई।;
अयोध्या। जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गणना लगातार जारी है, प्रत्येक राउंड में भाजपा की बढ़ रही लीड को देखते हुए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और उनके सांसद पिता ने घर से बाहर कदम रखना भी गवारा नहीं किया है।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है, हो रही गिनती के हर राउंड में भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती जा रही लीड ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़े अजीत प्रसाद एवं उनके सांसद पिता अवधेश प्रसाद को घर के भीतर ही रहने को मजबूर कर दिया है।
वोटों की गिनती के नतीजों को ध्यान में रखते हुए मतगणना से पहले खूब उछल कूद मचाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके सांसद पिता अवधेश प्रसाद सवेरे से ही अपने घर से बाहर नहीं निकालकर आए हैं।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रहे अवधेश पांडे ने कहा है कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने भगवान राम का जो अपमान किया है जनता ने उसी का बदला लिया है।
शर्मा के मारे घर से बाहर नहीं निकले सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने गुंडो से बूथ कैपचरिंग कराई।