मीरापुर उपचुनाव- मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण- बोले CDO....

निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के काम को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाए।

Update: 2024-11-13 11:21 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को जिला पंचायत के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कर्मियों से कहा कि वह निष्पक्षता के साथ काम करते हुए मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करायें।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान करने एवं मतों की गिनती करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा।

जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के काम को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि सभी कार्मिक प्रत्येक दशा में निर्धारित किए गए समय पर सवेरे के समय मतगणना केंद्र पर उपस्थित रहेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माईक्रों ऑबजर्वर तैनात रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान कि जाने वाली प्रक्रिया के विषय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यदि किसी को मतगणना के समय किये जाने वाले कार्यो में किसी बात की शंका हो तो वह जानकारी प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा, निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को एक बार अच्छे से पढ़कर समझ ले।

उन्होंने कहा कि 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे में होगा।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए।

 


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा सभागार में मौजूद मतगणना कार्मिकों को मतगणना के विभिन्न कार्यो पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल यूनिट का मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना कैसे सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य में लगे सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News