मेयर प्रत्याशी का ओवैसी से हुआ मोह भंग- दिया AIMIM से इस्तीफा

एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने पतंग की डोर तोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2024-07-12 11:14 GMT

मेरठ। नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में एआइएमआइएम के प्रत्याशी रहे मोहम्मद अनस का पार्टी मुखिया असदुद्दीन ओवैसी से मोह भंग हो गया है। जिसके चलते उन्होंने एआईएमआईएम से इस्तीफा दे दिया है।

उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान मेरठ में नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी रहे एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने पतंग की डोर तोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

12 जुलाई की देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एआईएमआईएम के मेयर प्रत्याशी रहे मोहम्मद अनस ने अपने इस्तीफे की बात को पोस्ट करते हुए अपने रिजाइन को उजागर किया है। पार्टी से इस्तीफा देने वाले मोहम्मद अनस ने कहा है कि अब पार्टी की नीतियां सही नहीं रही है, एआईएमआईएम और उसके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी जिस मुस्लिम कौम और मुसलमानो के भले की बात करती है, असल में यह पार्टी उनके साथ है ही नहीं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम ने कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट किया है जिसके चलते अंदर खाने ए आई एम आई एम भाजपा को सपोर्ट करते हुए उसकी नीतियों को ही आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा है कि मैं अपनी कौम और बिरादरी के लिए बना हूं, इसलिए उनके आंखों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम मेयर के पद के लिए हुए चुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर मोहम्मद अनस ने दूसरे स्थान पर रहकर बड़े राजनीतिक दलों को आश्चर्य में डाल दिया था।

Tags:    

Similar News