लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान बोली

BSP मुखिया ने कहा है कि हमारी पार्टी NDA और इंडिया के साथ नहीं है, हम किसी के साथ गठबंधन करके चुनाव में नहीं उतरेंगे।;

Update: 2023-07-19 07:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए बड़ा ऐलान किया है। बसपा मुखिया ने कहा है कि हमारी पार्टी एनडीए और इंडिया के साथ नहीं है। हम किसी के साथ गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे।

बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि उनकी पार्टी किसी के भी साथ गठबंधन नहीं करेगी। क्योंकि कांग्रेस गठबंधन की राजनीति करती है और उसका जातिवादी दलों के साथ गठबंधन है। हमारी पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरकर इलेक्शन लड़ेगी। बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही हवा हवाई बात करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के दावे और बात पूरी तरह से खोखली है तो कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन की राजनीति कर रही है। लेकिन हमारी पार्टी हरगिज़ भी ऐसा नहीं करेगी।


बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि लोकसभा चुनाव नजदीक देखकर अब एनडीए एवं विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है। एनडीए जहां अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की दलीलें दे रहा है तो विपक्षी गठबंधन भी सत्ताधारी एनडीए को मात देने की योजना बना रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव को लेकर पीछे नहीं है और उसने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर रखी है।Full View

Tags:    

Similar News