मायावती ने अमित शाह पर साधा निशाना- कांग्रेस के उतावलेपन को....

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधने के साथ कांग्रेस के उतावलेपन को छलावा करार दिया है।

Update: 2024-12-22 12:04 GMT

नई दिल्ली। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधने के साथ कांग्रेस के उतावलेपन को छलावा करार दिया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर होम मिनिस्टर पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर जबरदस्त राजनीति हो रही है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से की जा रही राजनीति पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कांग्रेस की बाबा साहब पर की जा रही राजनीति को उतावलापन करार दिया है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर कर्मवार किए गए पोस्ट में बाबा साहेब के मामले को लेकर हो रही राजनीति पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए कहा है कि परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अमित शाह की ओर से संसद में किए अनादर को लेकर देश भर के लोगों में भारी गुस्सा है। लेकिन उनकी उपेक्षा और देश हित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन पूरी तरह से छलावा और स्वार्थ की राजनीति है।Full View

Tags:    

Similar News