माया की BJP से मिलीभगत- जनता अब नही होगी गुमराह- चंद्रशेखर

बसपा प्रमुख मायावती और भाजपा की योगी और मोदी सरकार पर हमलावर हुए।

Update: 2020-10-30 15:40 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की नौगावां सादात विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी के समर्थन में चुनाव प्रचार को पहुंच कर नुक्कड़ सभाओं को समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदशेखर यादव ने संबोधित किया।


उन्होंने किसानों और नोजवानों को सपा की नीतियां गिनाईं और कहा कि आप समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को जिताने का काम करें और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें।

सपा नेता चंदशेखर यादव बसपा प्रमुख मायावती और भाजपा की योगी और मोदी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने उपचुनाव के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को नौगावां सादात विधानसभा सीट से भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से कहा कि आप जावेद आब्दी को जिताकर विधानसभा भेजे, आपकी आवाज बनने का काम जावेद आब्दी करेंगे । उन्होंने बोला कि जावेद आब्दी आपके हर सुख दुःख मे हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। अपने आपको दलितों की मसीहा बताने वाली मायावती की भाजपा से मिलीभगत आज जनता के सामने आई है। मायावती ने दलितों का विकास नही बल्कि अपना और अपने भाई भतीजे का विकास किया।

चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती ने हमेशा भाजपा सरकार के प्रवक्ता की भुमिका निभाई है। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नौगांवा सादात जनसभा में मुजफ्फरनगर दंगे का हवाला देकर जाटों को चेताने पर कहा कि मुख्यमंत्री समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं और हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि समाज जोड़ने का काम करेगा और उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर आयेंगे।

Tags:    

Similar News