अयोध्या में मौलाना एवं साधु ने एक साथ डाला वोट-ऑर्ब्जवर की गाडी पर हमला
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर हो रहा मतदान अभी तक जारी है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर हो रहा मतदान अभी तक जारी है। इस दौरान कुंडा में सपा प्रत्याशी पर फायरिंग होने की घटना हुई है। बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाते हुए सपा नेता शिकायत के लिए चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंचे हैं। अयोध्या में एक मौलाना एवं साधु ने एक साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचने के बाद अपना अपना वोट डाला।
रविवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत पांचवें चरण की 61 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे के समय शुरू हुआ मतदान कहीं धीमी तो कहीं तेज गति के साथ चल रहा है। पोलिंग बूथों के इर्द-गिर्द पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बावजूद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थक कुछ दूर अपना अपना डेरा जमाए हुए हैं। कई स्थानों पर आपसी झड़प की घटनाओं के अलावा कुंडा में सपा प्रत्याशी पर फायरिंग की घटना हुई है। समाजवादी पार्टी ने बूथ कैपचरिंग किए जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत की है। उधर सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी माता जी के चरण स्पर्श करने के बाद उनका आशीर्वाद लिया। रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला। कुंडा में माइक्रो ऑब्जर्वर की गाड़ी पर भी हमला हुआ है। इलाके में बने तनाव को देखते हुए कुंडा में प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। राम की नगरी अयोध्या में पंडित एवं मौलाना एक साथ वोट डालने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे, जिन्हें देखकर लोग मन ही मन मुस्कुराते दिखाई दिए हैं। अयोध्या में साधु संतों ने बढ़-चढ़कर मतदान में अपनी भागीदारी की है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश की नजरें अयोध्या विधानसभा सीट पर है। पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या विधानसभा सीट चुनाव लड़ने की चर्चा थी परंतु अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। कुंडा विधानसभा सीट के प्रत्याशी राजा भैया ने मतदान से पहले हनुमान मंदिर में दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया उनका कहना है कि वह अखिलेश यादव को पीएम नहीं बनने देंगे।