नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकली ममता बनर्जी बोली- मेरा माइक बंद किया
उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस समय मैं बोल रही थी तो मेरा माइक बंद कर दिया गया।
नई दिल्ली। देश के विकास और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मुद्दे को लेकर राजधानी में आयोजित की जा रही नीति आयोग की बैठक को बीच में ही छोड़कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाहर आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस समय मैं बोल रही थी तो मेरा माइक बंद कर दिया गया।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही नीति आयोग की नोवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक को बीच में ही छोड़कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाहर आ गई है।
बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर आई ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया है, जिस समय में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मुद्दे को लेकर बोल रही थी तो मेरा माइक बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि बैठक में विपक्षी दलों की तरफ से कोई अन्य नेता मौजूद नहीं था, मैं अकेली ही नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैठक के दौरान देश के सभी मुख्यमंत्री को 15- 15 मिनट बोलने का मौका दिया गया। लेकिन जब मैंने अपनी बारी आने पर पश्चिम बंगाल का पक्ष रखा तो मुझे बोलने से रोक दिया गया।