लो जी हो गया खेला- ममता के चार विधायक बीजेपी खेमे में- हुए भगवाई
कांग्रेस पार्टी के नेता एमएलए समेत चार विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वाेत्तर राज्य के मेघालय में बड़ा राजनीतिक खेला करते हुए तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता एमएलए समेत चार विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया है। विधायकों का यह पाला बदल और हृदय परिवर्तन ऐसे हालातों में हुआ है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी मेघालय में मौजूद हैं।
बुधवार को हुए एक बड़े राजनैतिक घटनाक्रम के अंतर्गत पूर्वाेत्तर राज्य के मेघालय में तृणमूल कांग्रेस के विधायक एच एम सांगपालियांग के अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी के फरलीन संगमा, बेनेडिक मारक और निर्दलीय विधायक सैमुअल्सन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अगले साल मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और उससे पहले राज्य में यह बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। टीएमसी के विधायक ऐसे हालातों में पार्टी छोड़कर भाजपा में गए है। जब तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेघालय में आई हुई है।