पुराने फोटो निकालकर भाजपा जिलाध्यक्ष को बधाई देने को नेता हुए सक्रिय

जिला अध्यक्ष डिक्लेअर किए गए सुधीर सैनी को बधाई देने का सोशल मीडिया पर पता लग गया है।;

Update: 2025-03-16 10:31 GMT

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया के तकरीबन सभी प्लेटफार्म पर दोबारा से नामित किए गए भाजपा जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं देने का तांता लग गया है। पुराने फोटो निकाल कर नेता भाजपा जिला अध्यक्ष को मुबारकबाद देने को सक्रिय हो गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के एक बार फिर से तमाम विरोधों के बावजूद जिला अध्यक्ष डिक्लेअर किए गए सुधीर सैनी को बधाई देने का सोशल मीडिया पर पता लग गया है।


भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग उनके साथ पहले ली गई तस्वीरों को खोजबीन करते हुए निकाल कर ला रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ पुरानी तस्वीरों को डालकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी को दोबारा से नियुक्ति की बधाई दे रहे हैं।

जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने के चंद मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर सुधीर सैनी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था जो अभी तक तेजी के साथ चल रहा है और बीजेपी से जुड़े नेता उनके साथ ली गई पुरानी तस्वीरों को अपने बधाई संदेश के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पुराने फोटो के साथ दी जा रही बधाई भले ही नए जिला अध्यक्ष के पास तक नहीं पहुंचे, लेकिन लोगों के बीच अपना रुतबा बनाने के लिए लोग भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ पुरानी फोटो के साथ नई बधाइयां दे रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News