मीराबाई पर दिए बयान से मचे बवाल के बाद कानून मंत्री ने मांगी माफी

मेरे शब्दों से लोगों को अगर किसी प्रकार की कोई ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।;

Update: 2024-12-28 08:46 GMT

बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल की मीराबाई को लेकर जुबान फिसल गई, जिसके चलते उन्होंने विवादित बयान देते हुए कह डाला कि मीराबाई को उनके पति नहीं बल्कि देवर तंग करता था। केंद्रीय मंत्री के बयान को लेकर मचे बवाल के बाद यू-टर्न लेते हुए अब केंद्रीय मंत्री ने माफी मांगी है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने 23 दिसंबर को सीकर में दिए बयान में कहा था कि मीराबाई को उनका पति नहीं बल्कि देवर तंग करता था।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल का यह बयान जैसे ही आम जनमानस के बीच पहुंचा, वैसे ही केंद्रीय मंत्री का विरोध शुरू हो गया। राजपूत समाज ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए आंदोलन की वार्निंग दे डाली थी।

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि मैं सपने में भी मां मीराबाई के अपना के बारे में नहीं सोच सकता हूं।

मेरे शब्दों से लोगों को अगर किसी प्रकार की कोई ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।Full View

Tags:    

Similar News