रक्षामंत्री की सुरक्षा में चूक- सुरक्षा घेरा तोड़ पहुंचा 10वीं का छात्र
अचानक हुए इस घटनाक्रम से सकपकाये सुरक्षा कर्मियों ने छात्र को उठाकर बाहर की तरफ धकेल दिया।
जयपुर। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर स्थापित किए गए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई, जब एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री के पास दसवीं का स्टूडेंट सुरक्षा घेरे को तोड़कर पहुंच गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से सकपकाये सुरक्षा कर्मियों ने छात्र को उठाकर बाहर की तरफ धकेल दिया।
सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री जयपुर में सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल के कैंपस के भीतर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड़ के अंतर्गत स्थापित सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिस समय केंद्रीय रक्षा मंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे तो इसी दौरान दसवीं क्लास का एक स्टूडेंट रक्षा मंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़कर उनके पास तक पहुंच गया।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गए सुरक्षा कर्मियों ने स्टूडेंट को उठाकर बाहर की तरफ धकेल दिया। लेकिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा कर्मियों द्वारा उठाकर बाहर धकेले गए स्टूडेंट को अपने पास बुलाया और उसके दिल की बात सुनी।
दसवीं के स्टूडेंट हर्ष भारद्वाज ने कहा कि वह जयपुर में अकेला रहता है और उसकी मम्मी झालावाड़ में सरकारी टीचर है। उनका यहां पर अधिकारियों द्वारा तबादला नहीं किया जा रहा है।